जरूरत 64 लाख की, आपूर्ति 32 लाख
चाईबासा : चाईबासा शहर में रोजाना 64 लाख लीटर पानी की खपत है लेकिन पेयजल विभाग मात्र 32 लाख लीटर ही जलापूर्ति कर पा रहा है. पेयजल विभाग चाईबासा में दो जलमीनार और रोरो नदी किनारे बने फिल्टर प्लांट से 32 लाख लीटर पानी की सप्लाई प्रतिदिन करता है. एक आकलन के अनुसार यह शहर की जरूरत का आधा हिस्सा है. अधिकारी भी इस बात को स्वीकार करते है कि नयी योजना के शुरू होने तक पूरी क्षमता से जलापूर्ति किये जाने के बावजूद शहर की मांग को पूरा नहीं किया जा सकता.
कई इलाकों में पाइप लाइन ही नहीं
चाईबासा शहर कोल्हान प्रमंडल का मुख्यालय है. लेकिन, शहर के मुख्य इलाके यथा बड़ीबाजार के नीचे टोला, टुंगरी के न्यू कॉलोनी और नीमडीह में अब तक पानी का पाइप नहीं बिछाया जा सका है. इन इलाके के वैसे लोग जो आर्थिक रूप से समृद्ध हैं वे तो अपने घरों में चापानल लगाकर पानी की व्यवस्था कर ले रहे हैं, लेकिन जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं वे सुदूर नदी के पानी पर ही निर्भर हैं.
कइयों ने किया खुद का इंतजाम
पानी के लिए शहर की बड़ी आबादी अपने निजी इंतजाम पर निर्भर है. यहां लोगों ने बोरिंग कराकर पानी का इंतजाम किया है. लेकिन गर्मी में जलस्तर नीचे चले जाने के कारण अक्सर निजी इंतजाम भी फीके साबित होते रहे है. इस साल भी कुछ हाल ऐसा ही है. जलस्तर नीचे जाने से कई लोगों को पानी के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने पड़ रहे.