जैंतगढ़ के बुरुसाही टोला में घर में सो रही एक महिला पांचाली पिंगुवा (38) को शुक्रवार अहले सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से बुरी तरह घायल करने के बाद जला दिया जिससे उसकी मौत हो गयी, जबकि इस हमले में महिला के बगल में सो रहा उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया. घटना उस समय हुई गांव में मघे पर्व मनाया जा रहा था.
हंड़िया बेच कर गुजर-बसर करनेवाली पांचाली के भाई चमरा पिंगुवा ने बताया कि मांदल व नगाड़े की आवाज के बीच लोग नाच-गा रहे थे, इसी बीच उसने बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनी और कुछ लोगों को लेकर बहन के घर पहुंचा. वहां पांचाली और बच्चा जली हुई अवस्था में पड़े मिले. बुरी तरह जली पांचाली के सिर में तीन जगह गहरे जख्म थे. दर्द से तड़पती महिला व बच्चे को लेकर लोग तुरंत चम्पुआ अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही पांचाली की मौत हो गयी.