नोवामुंडी : प्रेम विवाह के महज तीन बाद बुधवार को प्रेमिका से पत्नी बनी भारती गोप ने दोपहर के समय फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना नोवामुंडी थाना क्षेत्र के आजादबस्ती की है. चार दिन पूर्व ही संजय पात्रो के साथ भारती गोप का प्रेम विवाह हुआ था.
राउरकेला (ओड़िशा) स्थित लोहड़ीपाड़ा निवासी संजय पात्रो विगत दस वर्षो से आजादबस्ती में किराये के मकान में रह रहा था. वह ठेकेदार के यहां काम करता है. इसी बीच दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का दौर चला. प्रेमी ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाया. लेकिन शादी के प्रस्ताव पर टालमटोल करता रहा. न्याय के लिए प्रेमिका ने महुदी पंचायत व नोवामुंडी थाना में लिखित गुहार लगायी. पंचायत व प्रशासन ने प्रेमी को बुला कर शादी करने को कहा.
चार दिन पूर्व ही प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भर कर जीवनसाथी बनाया. दोनों साथ रहने लगे. बुधवार की सुबह पति ठेकेदार के यहां काम करने चला गया. पत्नी दोपहर में खाना खा कर कमरे में गयी. अंदर से दरवाजा बंद कर छत की सिलिंग में साड़ी का फंदा गले में डाल कर फांसी लगा ली. खिड़की की चिटकिनी अंदर से बंद नहीं थी. खिड़की खुली थी. स्थानीय लोगों ने खिड़की से भारती गोप का शव झूलते देखा.
सूचना मिलने के बाद पहुंची नोवामुंडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. भारती गोप को तीन माह का गर्भ था. आशंका है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव होने के कारण ही भारती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि गर्भवती होने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी.