किरीबुरू. ऑल क्रिश्चयंस एसोसिएशन का मिलन समारोह
Advertisement
क्रिसमस गैदरिंग पर निकली शोभायात्रा
किरीबुरू. ऑल क्रिश्चयंस एसोसिएशन का मिलन समारोह पादरी फ्रेडरिक एक्का ने लोगों को क्रिसमस संदेश दिया किरीबुरू : ऑल क्रिश्चयंस एसोसिएशन, किरीबुरू-मेघाहातुबुरू के तत्वावधान में किरीबुरू सामुदायिक भवन प्रांगण में गुरुवार को क्रिश्चयन मिलन समारोह सह क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. इसके तहत सामुदायिक भवन प्रांगण से शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें बच्चे विभिन्न परिधानों व […]
पादरी फ्रेडरिक एक्का ने लोगों को क्रिसमस संदेश दिया
किरीबुरू : ऑल क्रिश्चयंस एसोसिएशन, किरीबुरू-मेघाहातुबुरू के तत्वावधान में किरीबुरू सामुदायिक भवन प्रांगण में गुरुवार को क्रिश्चयन मिलन समारोह सह क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. इसके तहत सामुदायिक भवन प्रांगण से शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें बच्चे विभिन्न परिधानों व मुद्राओं में सज-धजकर निकले. शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः सामुदायिक भवन पहुंच कर संपन्न हुई. इसके बाद जीईएल चर्च महिला संघ ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि किरीबुरू के महाप्रबंधक के ईवा राजू ने दीप प्रज्वलित कर दूसरे चरण के कार्यक्रमों का उद्घाटन किया.
इसके बाद जीईएल चर्च के पादरी रेव यू डांग ने लोगों व क्षेत्र की खुशहाली, बीमारी, गलत आत्मा से मुक्ति आदि के लिए प्रार्थना की. रोमन चर्च के पादरी फ्रेडरिक एक्का ने लोगों को क्रिसमस संदेश दिया. आखिर में पुनः एम टुटी (एसडीए प्रचारक) ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक का मंचन जावेद पुरती, बबलू, धर्मिका एंव जुलसन एंड ग्रुप द्वारा किया गया. इस दौरान ए के सिंह (महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट), आनंद हेस्सा पुरती (अध्यक्ष), अनिल तोपनो, रौशन तिर्की (दोनों सचिव), कृष्णा गागराई, निर्मल टुडू (दोनों कोषाध्यक्ष), डेविड बोदरा, सैमुएल लाफरी, गोस्नर तिग्गा (तीनों सलाहकार), बी प्रकाश, संजय तिग्गा, विनोद होनहागा के अलावा सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद थे. शोभा यात्रा के दौरान फादर बेंजामिन तिर्की ने चर्च रोड में प्रार्थना सभा की जिसमें किरीबुरू की जर्जर सड़क को जल्द बेहतर बनाने के लिये ईश्वर से विशेष प्रार्थना की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement