चक्रधरपुर : स्थापना दिवस सह बिरसा मुंडा की जयंती पर चक्रधरपुर के सभी 229 स्कूलों द्वारा 15 नवंबर की सुबह प्रभातफेरी निकाली जायेगी. एसडीअो प्रदीप प्रसाद के मुताबिक रेलवे फाटक के दक्षिण और उत्तर की दिशा में अलग-अलग प्रभातफेरी निकलेगी. बेहतर प्रभातफेरी निकालने वाले स्कूलों को पुरस्कृत किया जायेगा.
चक्रधरपुर. वहीं गुरुवार शाम साढ़े छह बजे से मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्य, छऊ नृत्य, नागपुरी नृत्य आदि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. इसमें करीब 20 स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे. कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा व अनुराधा कुमारी ने बताया कि प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता व प्रतिभागी टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा.