सीएचसी में नहीं था एंटी स्नेक वेनम
चाईबासा पहुंचने से पहले ही सर्पदंश पीड़िता ने दम तोड़ा
झींकपानी. शनिवार को सर्पदंश के शिकार बने एक महिला की मौत अस्पताल लाने के बावजूद हो गयी. अस्पताल एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध नहीं होने के कारण उसका इलाज नहीं हो पाया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना टोंटो प्रखंड के दोकट्टा की है. जानकारी अनुसार फोका होनहागा की पत्नी शांति होनहागा (30) खेत में धान काट रही थी. तभी एक जहरीले सांप ने डंस लिया.
इसके बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य टोटों ले जाया गया, लेकिन केंद्र में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध नहीं था. इससे शांति का सही इलाज नहीं हो पाया. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही शांति की मौत हो गयी. मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे है. ग्रामीणों के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध रहती, तो शांति की जान बच सकती थी.