Advertisement
नोवामुंडी में पकड़ा गया फर्जी सीआइडी इंस्पेक्टर
सात सालों से था अवैध वसूली में संलिप्त नोवामुंडी : खुद को सीआइडी इंस्पेक्टर बताकर पुलिस तथा प्रशासन में पैठ जमाये और पिछले सात सालों से लौहांचल में अवैध वसूली में जुटे शख्स को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से फर्जी लेटर पैड व स्टांप समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद किये […]
सात सालों से था अवैध वसूली में संलिप्त
नोवामुंडी : खुद को सीआइडी इंस्पेक्टर बताकर पुलिस तथा प्रशासन में पैठ जमाये और पिछले सात सालों से लौहांचल में अवैध वसूली में जुटे शख्स को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से फर्जी लेटर पैड व स्टांप समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद किये गये हैं.
अरविंद कुमार सिन्हा नाम का फर्जी सीआइडी इंस्पेक्टर कोडरमा जिले की सीमा से सटे बिहार के किसी स्थान का निवासी बताया जा रहा है. उसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता को क्षेत्र से कई शिकायतें मिली थीं जिसके बाद वह उस पर खुफिया तरीके से निगाह रखने लगे और सीआइडी अफसर बनकर वसूली की बात सामने आने पर उसे पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ में वह सीआइडी से जुड़े होंने का कोई प्रमाण पुलिस को उपलब्ध नहीं करा पाया.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अरविंद ने नोवामुंडी के अलावा जगन्नाथपुर, जैंतगढ़, बड़ाजामदा, गुवा आदि अपना चारागाह बना रखा था और अवैध कारोबारियों का भयादोहन कर न सिर्फ जीविकोपार्जन कर रहा था बल्कि पुलिस और प्रशासन में भी अपनी धौंस जमा रखी थी.
अरविंद ने सीआइडी के नाम पर उसने सेंट्रल कैंप एरिया में टिस्को का क्वार्टर (बी-448) आवंटित करा लिया जिस पर उसका अब भी कब्जा है. इसके अलावा उसने प्रखंड कॉलोनी में एक सरकारी क्वार्टर हासिल कर लिया जिसमें परिवार सहित रहता है. परिवार में पत्नी व एक बेटा तथा एक बेटी है. दोनों बच्चे टाटा डीएवी में पढ़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement