कटकमसांडी (हजारीबाग) : उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के दिनेश गोप को लेवी देने जा रहे रेलवे ठेकेदार राजू सिंह के मुंशी विजय महतो हेदलाग को पेलावल ओपी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत पेलावल थाने में 17 सीएल एक्ट के तहत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
विजय ने पुलिस को बताया कि वह टीपीसी संगठन के दिनेश गोप को 50 हजार रुपया देने जा रहा था. पैसा उलांज गांव के जालो मियां के पास जमा करना था. पुलिस कार्रवाई में विजय महतो और जालो मियां पकड़े गये. विजय ने कबूल किया कि पूर्व में भी शाहपुर गांव में दिनेश गोप को उसने 50 हजार दिया था. मालूम हो कि 12 अप्रैल को भी पेलावल पुलिस ने 2.5 लाख रुपये पकड़ा था.