21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक और आरोपी धराया बीएसएफ जवान हत्याकांड में पुलिस को सफलता

चाईबासा : मंझारी थानांतर्गत जांगीबुरु घाटी में बीते 10 अगस्त को बीएसएफ जवान शिशिर पाठ पिंगुवा की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने एक और आरोपी गंगा राम बिरुली को गिरफ्तार किया है. आरोपी झींकपानी के सोनापोषी का रहने वाला है. गुप्त सूचना पर कुमारडुंगी पुलिस ने झींकपानी से फुटबॉल खेलने बेनीसागर जा रहे […]

चाईबासा : मंझारी थानांतर्गत जांगीबुरु घाटी में बीते 10 अगस्त को बीएसएफ जवान शिशिर पाठ पिंगुवा की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने एक और आरोपी गंगा राम बिरुली को गिरफ्तार किया है. आरोपी झींकपानी के सोनापोषी का रहने वाला है. गुप्त सूचना पर कुमारडुंगी पुलिस ने झींकपानी से फुटबॉल खेलने बेनीसागर जा रहे गंगा राम को पकड़ा. डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोय ने जाल बिछाया. झींकपानी से कुमारडुगी होते हुए बेनीसागर जा रहा था.

इस मामले में पुलिस बीएसएफ जवान की पत्नी पार्वती पिंगुवा व उसके प्रेमी कुमारडुंगी थानांतर्गत बड़ा गुनती गांव के सोमनाथ तिरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पार्वती पिंगुवा का सोमनाथ तिरिया से प्रेम- प्रसंग की जानकारी होने पर बीएसएफ जवान ने पार्वती को रुपये देना बंद कर दिया था. इससे वो नाराज थी. पूर्व में उसने पति को खाने में जहर देकर मारने की कोशिश की थी. उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनायीं. चार अन्य लोगों को शामिल किया.
हत्या के लिए उन्हें मात्र 1500 रुपये की सुपारी दी गयी. उन्हें कहा की पति के मरने के बाद जो राशि मिलेगी उसमें से 3 लाख रुपये उन्हें दिये जायेंगे. घटना वाले दिन चारों अपराधी दो बाइक पर सवार होकर चक्रधरपुर से बीएसएफ जवान का पीछा कर रहे थे. जांगीबुरू घाटी पहुंचने पर हत्यारों ने शिशिर की बाइक रुकवायी. बाइक सवार शिशिर की मां व बेटी के सामने ही उसे गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में अब तीन आरोपी फरार हैं.
पुलिस से बचने को आरोपी ने लात मारकर भाई को बाइक से गिराया
बीएसएफ जवान शिशिर पाठ पिंगुवा की हत्या का मुख्य आरोपी देवकुमार बिरुली पुलिस के हत्थे चढ़ने से बच गया. वहीं उसका भाई गंगाराम बिरुली पकड़ा गया. देवकुमार व गंगाराम रविवार की सुबह करीब 10 बजे अपने 2- 3 साथियों के साथ 4 बाइक पर सवार होकर झींकपानी से कुमारडुंगी होते हुए बेनीसागर फुटबॉल खेलने जा रहा था. पुलिस ने कुमारडुंगी में चेकिंग लगवायी. वहीं तांतनगर पुलिस आरोपियों का पीछा कर रही थी. पुलिस को पीछे देख देवकुमार ने खुद को बचाने के लिए दूसरी बाइक से जा रहे गंगाराम बिरुली को लात मारकर गिरा दिया. देवकुमार पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. बाइक से गिरे गंगाराम बिरुली को पुलिस ने 3 किलोमीटर तक दौड़ाकर पकड़ा. उसके पास से पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल फोन जब्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें