24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलडीहा जलापूर्ति आठ माह से खराब

चाईबासा : शुरू होने के अगले दिन ठप हो गयी थी योजना विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी बेकार चाईबासा : झींकपानी प्रखंड के कुलडीहा ग्राम में पीएचईडी द्वारा स्व जलधारा रूप में तहत निर्मित जलापूर्ति योजना सफेद हाथी साबित हो रही है. यह योजना पांच महीने पूर्व ही पूरी हुई थी, लेकिन चालू होने के […]

चाईबासा : शुरू होने के अगले दिन ठप हो गयी थी योजना

विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी बेकार
चाईबासा : झींकपानी प्रखंड के कुलडीहा ग्राम में पीएचईडी द्वारा स्व जलधारा रूप में तहत निर्मित जलापूर्ति योजना सफेद हाथी साबित हो रही है. यह योजना पांच महीने पूर्व ही पूरी हुई थी, लेकिन चालू होने के दूसरे दिन ही खराब हो गयी. ग्रामीणों ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से इसकी कई बार शिकायत की, लेकिन इस ओर न विभाग के अधिकारियों ने ध्यान दिया और न ही ठेकेदार ने, जिससे गांव में पेयजल की घोर किल्लत हो गयी है. पूरा गांव फिलहाल विद्यालय के चापाकल पर ही निर्भर है.
ध्यातव्य है कि यह योजना सिंहपोखरिया-बलांडिया मुख्य पथ से सटी हुई है, जिधर से बराबर बड़े अधिकारियों का आनाजाना लगा रहता है, लेकिन किसी अधिकारी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. इस गांव में और एक लघु जलापूर्ति योजना शुरू की गई थी. लेकिन यह जलापूर्ति योजना भी विगत एक वर्ष से खराब है. एक और महत्वपूर्ण बात कि झींकपानी प्रखंड प्रमुख एवं स्थानीय चोया पंचायत के मुखिया भी इसी गांव में रहते हैं, इसके बावजूद जनता का यह हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें