चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के वन विश्रामागार में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक रविवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता झामुमो के जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो ने की. जिलाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि भाजपा के तीन वर्षों के कार्यकाल में हुए कार्यों को बढ़ा चढ़ा कर जनता को गुमराह किया जा रहा है. इसे झामुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा चक्रधरपुर के समस्त क्षेत्र, गांव, वार्डों में नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जायेगा. बैठक में कमेटी को मजबूती प्रदान करने,
जनहित के मुद्दे के साथ-साथ भाजपा की भ्रष्ट नीतियों एवं जन विरोधी नीतियों का जवाब मुखर होकर देने, चक्रधरपुर नगर में अल्पसंख्यक मोर्चा का गठन करने, सरकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों की भागीदारी सुनिश्चित करने आदि मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में केंद्रीय सदस्य ए रहमान हिना, शेख फिरोज, तफज्जुल हुसैन, मो जलाल, मो तौसिक, मो इम्तियाज, मो सलीम, मो इस्लाम, मो परवेश, आदि उपस्थित थे.