चाईबासा : चाईबासा के पाताहातु गांव में खतरनाक गुनिया वर्म मिलने का समाचार प्रभात खबर के 12 सितंबर के अंक में छपने के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार के निर्देश पर सदर अस्पताल की चार सदस्यीय टीम मंगलवार की अहले सुबह पाताहातु पहुंची. टीम ने वर्म जब्त कर जांच के लिये रांची प्रयोगशाला भेजने की बात कही. टीम के सदस्यों ने गांव के अन्य जगहों पर भी इस तरह के वर्म की खोज की.
टीम को इस तरह के वर्म नहीं मिले. हालांकि टीम के मानना है कि मेघाहातुबुरू में पाये गये वर्म की तरह ही यह वर्म है. स्वास्थ्य विभाग इसे हॉर्स वर्म मान रहा है. उनका कहना है कि यह वर्म मनुष्य के लिये खतरनाक नहीं है. अच्छे वातावरण वाले इलाके में यह वर्म पाया जाता है. वहीं गुनिया वर्म मनुष्य के लिये खतरनाक है. हालांकि भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया से गुनिया वर्म खत्म कर दिया गया है.