21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य टीम ने जब्त किया वर्म, जांच के लिए रांची जायेगा

चाईबासा : चाईबासा के पाताहातु गांव में खतरनाक गुनिया वर्म मिलने का समाचार प्रभात खबर के 12 सितंबर के अंक में छपने के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार के निर्देश पर सदर अस्पताल की चार सदस्यीय टीम मंगलवार की अहले सुबह पाताहातु पहुंची. टीम ने वर्म […]

चाईबासा : चाईबासा के पाताहातु गांव में खतरनाक गुनिया वर्म मिलने का समाचार प्रभात खबर के 12 सितंबर के अंक में छपने के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार के निर्देश पर सदर अस्पताल की चार सदस्यीय टीम मंगलवार की अहले सुबह पाताहातु पहुंची. टीम ने वर्म जब्त कर जांच के लिये रांची प्रयोगशाला भेजने की बात कही. टीम के सदस्यों ने गांव के अन्य जगहों पर भी इस तरह के वर्म की खोज की.

टीम को इस तरह के वर्म नहीं मिले. हालांकि टीम के मानना है कि मेघाहातुबुरू में पाये गये वर्म की तरह ही यह वर्म है. स्वास्थ्य विभाग इसे हॉर्स वर्म मान रहा है. उनका कहना है कि यह वर्म मनुष्य के लिये खतरनाक नहीं है. अच्छे वातावरण वाले इलाके में यह वर्म पाया जाता है. वहीं गुनिया वर्म मनुष्य के लिये खतरनाक है. हालांकि भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया से गुनिया वर्म खत्म कर दिया गया है.

मालूम हो कि सोमवार को गोपेश्वर हांसदा के घर में लगे नलकूप से गुनिया वर्म जैसा एक वर्म मिला था. पानी के अंदर मिलने से लोगों में घबराहट हो गयी थी. पहली बार चाईबासा के पास इस तरह का जीव देखने को मिला है. मौके पर डॉ संजय कुजूर, अजमत, सामुल आलम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें