चाईबासा : एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर की प्रभारी प्रिंसिपल डॉ कंचन माला को हटाने की मांग को लेकर जारी धरना प्रदर्शन के बाद विवि प्रशासन ने विवि ने डॉ कंचन माला को प्रभारी प्राचार्य पद से हटाते हुए कॉमर्स विभाग के शिक्षक डॉ आरएन महतो को नया प्रभारी बनाया है. डॉ महतो को वरीयता के आधार पर प्रभारी बनाया गया है.
प्रभारी प्रचार्य डॉ कंचन माला ने स्वयं ही खुद को पद से हटाने की मांग की थी. उन्होंने कहा है कि इस तरह हंगामे के कारण महाविद्यालय में शिक्षा का माहौल खराब होने लगा है. मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व विवि ने डॉ कंचन माला को वरीयता के आधार पर कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया था. लेकिन विवि से इसकी अधिसूचना जारी होते ही विद्यार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनके विरोध में धरना-प्रदर्शन करने के साथ तालाबंदी भी कर दी.