घर में रखा 50 हज़ार का धान खा गये हाथी, मयूरभंज के रास्ते झारखंड से आया है 22 हाथियों का झुंड
Advertisement
हाथियों ने घर तोड़ा, परिवार वालों ने छिपकर बचायी जान
घर में रखा 50 हज़ार का धान खा गये हाथी, मयूरभंज के रास्ते झारखंड से आया है 22 हाथियों का झुंड बड़बिल : चंपुआ वन क्षेत्र के अंगुड़िया गांव में मंगलवार रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने राइटर मुंडा के घर को तोड़ दिया. घर के एक कमरे में रखे 50 हज़ार रुपए […]
बड़बिल : चंपुआ वन क्षेत्र के अंगुड़िया गांव में मंगलवार रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने राइटर मुंडा के घर को तोड़ दिया. घर के एक कमरे में रखे 50 हज़ार रुपए के धान चट कर गये. घटना के वक्त घर के लोग सोये हुए थे. हाथियों के हमले के बाद सभी ने एक कमरे में चुपचाप छिप कर जान बचायी. हाथियों ने घर में रखे बर्तन व अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया.
घटना रात करीब एक बजे की है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथियों को गांव से खदेड़ा. इसके बाद हाथियों का झुंड मनोहरपुर गांव के जंगल में चला गया. वन विभाग के अनुसार 22 हाथियों का झुंड मयूरभंज जिला के रास्ते झारखंड से आये हैं. हाथियों का झुंड रात में आसपास के गांव को अपना निशाना बना रहा है. गांव की खेती को नुकसान पहुंचा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement