शौचालय निर्माण की समीक्षा बैठक में डीसी ने दिया आदेश
Advertisement
शौचालय निर्माण में कोताही पर नपेंगे प्रशासनिक अफसर
शौचालय निर्माण की समीक्षा बैठक में डीसी ने दिया आदेश चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने बुधवार को अफसरों संग जिला परिषद सभागार में बैठक की. जिसमें, शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की. जिले को इस साल ओडीएफ बनाने के लिए माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करने का डीसी ने आदेश दिया. लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन […]
चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने बुधवार को अफसरों संग जिला परिषद सभागार में बैठक की. जिसमें, शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की. जिले को इस साल ओडीएफ बनाने के लिए माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करने का डीसी ने आदेश दिया. लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन शौचालय निर्माण का कार्य हो रहा है कि नहीं, इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन भेजने का डीसी ने अफसरों को निर्देश दिया. शौचालयों की संख्या के अनुसार राजमिस्त्री और गैंग बढ़ाने का आदेश उपायुक्त ने दिया.
शौचालय जागरूकता पर प्रतिदिन नुक्कड़ नाटक, चौपाल आदि करने का डीसी ने आदेश दिया. चक्रधरपुर प्रखंड को 30 जुलाई तक ओडीएफ किया जाना है. एक पंचायत को ओडीएफ बनाने में एक माह से अधिक का समय नहीं लगाने का डीसी ने आदेश दिया. जो पंचायत ओडीएफ घोषित हैं, उसे फेज-1 में लेने का डीसी ने आदेश दिया.
शौचालय निर्माण की एमआइएस इंट्री करने का निर्देश भी दिया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पावर प्रेजेंटेशन बनाने, प्रत्येक प्रखंड के जनता दरबार तथा पंचायतों में लगाये जाने वाले शिविरों में भी शौचालय निर्माण व उपयोग से कार्यक्रम करने का उपायुक्त ने आदेश दिया. डीसी ने कहा इस साल पश्चिमी सिंहभूम को ओडीएफ घोषित करना है. इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. मौके पर डीडीसी चंद्रमोहन कश्यश्प, डीआरडीए निदेशक तथा सभी प्रखंडों के बीडीओ आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement