मेरीटोला व ग्वालापट्टी में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
Advertisement
घर से बेची जा रही थी शराब, तीन गिरफ्तार
मेरीटोला व ग्वालापट्टी में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी दोनों के घरों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया चाईबासा : सदर थानांतर्गत मेरीटोला व ग्वालापट्टी में मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ तीन अवैध विक्रेताओं को गिरफ्तार किया. इनमें मेरीटोला निवासी राधे कोया, मधु बाजार […]
दोनों के घरों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया
चाईबासा : सदर थानांतर्गत मेरीटोला व ग्वालापट्टी में मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ तीन अवैध विक्रेताओं को गिरफ्तार किया. इनमें मेरीटोला निवासी राधे कोया, मधु बाजार निवासी रवीश कुमार व स्टेशन रोड निवासी सुरजीत सिंह शामिल है. सदर थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामपुकार सिंह के बयान पर थाने में राधे कोया, रवीश कुमार, सुरजीत सिंह और मंगल लकड़ा को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज मामले के अनुसार संध्या गश्ती के दौरान रात आठ बजे गुप्त सूचना मिली कि मेरीटोला में राधे कोया और ग्वालापट्टी में मंगल लकड़ा के घर में अवैध तरीके से शराब बिक्री की जा रही है.
इसके बाद पुलिस छापेमारी करने मेरीटोला चौक स्थित राधे कोया के घर पहुंची. पुलिस जीप देख लोग इधर-उधर भाग गये. इसमें राधे कोया, रवीश कुमार व सुरजीत मौजूद थे. उनके पास से 14 बोतल विदेशी शराब और 14 बोतल बीयर बरामद किया गया. उक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद ग्वालापट्टी स्थित मंगल लकड़ा के घर पर भी छापामारी की गयी. मंगल लकड़ा के घर से 18 बोतल बीयर, 20 पीस देशी पाउच और 18 पीस विदेशी शराब का बोतल बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement