चक्रधरपुर : पदमपुर पंचायत के रामचंद्रपुर गांव के ग्रामीणों ने कहा कि चक्रधरपुर से गोइलकेरा तक साउथ इस्ट ठेका कंपनी सड़क निर्माण कर रही है. रामचंद्रपुर में सड़क चौड़ीकरण व निर्माण काफी ऊंचाई से की जा रही है, लेकिन पानी निकासी के लिए न ही कोई व्यवस्था की गयी है. निकासी का रास्ता नहीं बनाये जाने से बारिश का पानी घरों में घूस रहा है.
ग्रामीण प्रमेश्वर महतो, निरंजन महतो, जिरगा मिंज, जगदीश महतो, श्याम मुखी, राजकिशोर महतो आदि ग्रामीणों ने कहा सड़क किनारे मलबे का ढेर छोड़ दिया गया है. बारिश होने पर रामचंद्रपुर तालाब बन जाता है. सभी घरों में बारिश का पानी घूस रहा है. पूर्व में पानी निकासी की व्यवस्था थी, लेकिन सड़क निर्माण होने के बाद निकासी कहीं भी नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि हर हाल में नाली का निर्माण होना चाहिए, नहीं तो आंदोलन किया जायेगा.