Advertisement
चेकडैम मरम्मत कराने का निर्देश
मंथन. जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिप बोर्ड की बैठक सिमडेगा : जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिप बोर्ड की बैठक अध्यक्ष मेनोन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. पदधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता, आत्मा के निदेशक एवं सहकारिता […]
मंथन. जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिप बोर्ड की बैठक
सिमडेगा : जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिप बोर्ड की बैठक अध्यक्ष मेनोन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. पदधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता, आत्मा के निदेशक एवं सहकारिता पदाधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ पंचायती राज सचिव को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बांसजोर एवं बानो प्रखंड को ओडीएफ करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है.
जलमीनार का नहीं हो रहा उपयोग : बैठक में यह बात सामने आयी कि जमताई पहानटोली में जलमीनार बन कर तैयार है, किंतु उसका उपयोग नहीं हो रहा है. उक्त क्षेत्र में सोलर लाइट भी नहीं लगायी गयी है. कोलेबिरा में चेकडैम निर्माण कराया गया है, किंतु उससे पानी लिकेज हो रहा है. चेकडैम की मरम्मत शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंंता ने बताया कि सभी प्रखंडों में मार्केट कांप्लेक्स बन कर तैयार हो गया है.
भूमि संरक्षण विभाग के कार्यों पर सवाल उठाते हुए सदस्यों ने कहा कि तालाब जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता बरती गयी है. कागज पर कई डोभा निर्माण पूर्ण कर दिया गया. सदस्यों ने भूमि संरक्षण विभाग पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया. पशुपालन पदाधिकारी ने कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. साथ ही एंथ्रेक्स की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. बैठक में अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी सरोजनी केरकेट्टा ने किया. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नंदन जी राम के अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य व प्रमुख उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement