Advertisement
साइन बोर्ड लगा कर जंगल पर किया दखल
सिमडेगा : कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली पंचायत के मचका ग्राम सभा एवं डोमटोली पंचायत के खेदरटांड़ कैरबेड़ा ग्राम सभा ने संयुक्त रूप से ग्राम सभा की अधिसूचना साइन बोर्ड लगा कर जंगल पर दखल किया. इस कार्यक्रम मैं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पारंपरिक हथियार, ढोल-नगाड़े के साथ नाचते-गाते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. सभी ने […]
सिमडेगा : कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली पंचायत के मचका ग्राम सभा एवं डोमटोली पंचायत के खेदरटांड़ कैरबेड़ा ग्राम सभा ने संयुक्त रूप से ग्राम सभा की अधिसूचना साइन बोर्ड लगा कर जंगल पर दखल किया. इस कार्यक्रम मैं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पारंपरिक हथियार, ढोल-नगाड़े के साथ नाचते-गाते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. सभी ने मिल कर जंगल पर अपना अधिकार जताते हुए साथ में लाये साइन बोर्ड को गाड़ दिया.
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जंगल बचाओ आंदोलन के सदस्य विक्सल कोंगाड़ी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि आजादी से पूर्व एवं आजादी के बाद भी लगभग 150 वर्षों तक आदिवासियों की आजीविका का साधन जंगल रहा है. किंतु इस जंगल को नये-नये कानून बना कर आदिवासियों से छीनने का काम किया जा रहा है. कहा कि जंगल हमारी संस्कृति है, जंगल पर हमारा ही हक है तथा उसके संरक्षक भी हम आदिवासी हैं. इसे कोई भी हम से छीन नहीं सकता.
श्री कोंगाड़ी ने कहा कि जंगल से हमें बेदखल किया जा रहा है तथा जंगल का संरक्षक वन विभाग को बनाया जा रहा है. जंगल को यदि आदिवासियों के संरक्षण से हटाया गया तो वन एवं वन प्राणी बरबाद हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को अपना अधिकार प्राप्त करने के लिए वर्तमान भाजपा सरकार से संघर्ष करना होगा.
वन विभाग द्वारा जबरन वनों कि की जा रही घेराबंदी को रोकना होगा.आदिवासी एवं परंपरागत वनवासी एकजुटता का परिचय देते हुए आगे आयें. इस मौके पर सिप्रियन समद, तेलेस्फोर तोपनो, सुधीर कंडूलना, समर्पण सुरीन, राजेश महतो, सुशील डांग, लूथर सुरीन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर विजय लुगून, सामुएल लुगून, निकोदिन लुगून, दाउद केरकेट्टा, सरज टेटे, समहुन केरकेट्टा, सनातन बिलुंग, सामुएल डुंगडुंग, जोवाकिम बा, बेनेदिक तोपनो, वरदान मड़की, कुनुल जोजो, किशोर तोपनो, सेबयन सुरीन, बसंत सुरीन के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement