Advertisement
रौतिया समाज को मजबूत बनायें
सिमडेगा : बोलबा प्रखंड के मालसाड़ा में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सह वार्षिक सम्मेलन का समापन हो गया. सम्मेलन का उदघाटन भूमि पूजन, झंडोत्तोलन एवं बख्तर साय एवं मुंडल सिंह की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया. सम्मेलन के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के सफल […]
सिमडेगा : बोलबा प्रखंड के मालसाड़ा में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सह वार्षिक सम्मेलन का समापन हो गया.
सम्मेलन का उदघाटन भूमि पूजन, झंडोत्तोलन एवं बख्तर साय एवं मुंडल सिंह की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया. सम्मेलन के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
पुरुष वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता में खूंटीटोली विजेता एवं कादोपानी उप विजेता, बालक वर्ग फुटबॉल में असुरदायर ओड़िशा की टीम विजेता एवं जोलडा ओड़िशा की टीम उप विजेता, हॉकी बालिका वर्ग में पीड़ियापोछ विजेता एवं कादोपानी की टीम उप विजेता रही. विजेता एवं उप विजेता टीमों को मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष रामाशंकर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने खस्सी एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
समापन समारोह में मुख्य अतिथि रामाशंकर सिंह ने कहा कि रौतिया समाज संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता है. संगठन मजबूत होगा, तभी हम अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं. कहा: सरकार द्वारा रौतिया समाज को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने की अनुशंसा कर दी गयी है, किंतु इसे लागू कराने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा. उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि खेलकूद से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है.
समाज के युवक-युवतियों को खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. जिला अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि समाज को सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाने की आवश्यकता है. साथ ही अपनी संस्कृति एवं रीति रिवाज को भी बचाये रखने की आवश्यकता है. उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होगा. अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें. उन्होंने समाज का जन गणना कराने एवं बख्तर साय व मुंडल सिंह की प्रतिमा स्थापित करने पर जोर दिया.
इस मौके पर लहरू सिंह, संत प्रसाद सिंह व देव कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. स्वागत भाषण प्रखंड अध्यक्ष राम प्रसाद सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरेंद्र सिंह, नारायण सिंह, लालमोहन सिंह, भुवनेश्वर सिंह, जहुरन सिंह, कैलाश केसरी, रामजतन सिंह, बिरसु सिंह व रूपलाल सिंह के अलावा काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement