Advertisement
सचिव ने किया उपभोक्ता फोरम का निरीक्षण
सिमडेगा. जिला उपभोक्ता फोरम के सचिव सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार मयंक भूषण ने उपभोक्ता फोरम कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आवश्यक जानकारी ली. सदस्यों एवं कर्मियों के साथ बैठक भी की. बैठक में फोरम के अध्यक्ष का पद रिक्त रहने पर चर्चा की गयी. सचिव मयंक भूषण ने कहा कि […]
सिमडेगा. जिला उपभोक्ता फोरम के सचिव सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार मयंक भूषण ने उपभोक्ता फोरम कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आवश्यक जानकारी ली. सदस्यों एवं कर्मियों के साथ बैठक भी की.
बैठक में फोरम के अध्यक्ष का पद रिक्त रहने पर चर्चा की गयी. सचिव मयंक भूषण ने कहा कि अध्यक्ष पद की नियुक्ति के लिए विभाग को लिखा जायेगा. कहा कि पूर्व में गुमला के अध्यक्ष यहां के प्रभार में थे. किंतु अस्वस्थ रहने के कारण वह समय नहीं दे पा रहे हैं. परिणामस्वरूप मामलों का निष्पादन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. इस मौके पर कार्यालय भवन की जर्जर स्थिति पर भी चर्चा की गयी. भवन के जीर्णोद्धार के लिए आवंटन मांगने के लिये सरकार को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया.मौके पर फोरम के सदस्य लता तिर्की, प्रधान लिपिक तेलेस्फोर लकड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement