सिमडेगा : समाहरणालय में उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आत्मा शासी निकाय (जीबी) की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आत्मा द्वारा 2015-16 में किये गये कार्यों व 2016-17 में जिले में किये जाने वाले कृषि कार्य की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने तकनीकी प्रबंधक तथा सहायक तकनीकी प्रबंधक को प्रतिमाह कार्य का प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.
श्री सिंह ने कहा कि प्रखंडों में पदस्थापित कर्मी विभाग द्वारा दिये गये लक्ष्य के साथ-साथ संबंधित प्रखंडों के किसानों को कृषि कार्य में भी सहायता प्रदान करें. किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर रबी के मौसम में आवश्यकता के अनुरूप बीज उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी, आत्मा, कृषि विज्ञान केंद्र को किसानों की सूची एकत्रित करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में कुछ लोगों ने कहा कि बैंक कर्मी ऋण देने में आनाकानी करते हैं.
ऋण लेने के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उपायुक्त ने एलडीएम, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मियों को निर्देश दिया कि जांच करें. जिन बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड ऋण में किसानों से पैसा लिया गया है, उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उपविकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी, परियोजना निदेशक आत्मा कृष्ण बिहारी, जिला कृषि पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र बानो, जिला गव्य पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी व जिला पशुपालन पदाधिकारी के अलावा अन्य उपस्थित थे.