Advertisement
बस मालिक से पांच लाख रुपये की लूट
घटना के बाद ओड़िशा की ओर भागे लुटेरे हथियारों से लैस थे पांच-छह लुटेरे सिमडेगा/ठेठइटांगर : लुटेरों ने हथियार के बल पर गुप्ता बस के मालिक से नकद समेत करीब पांच लाख रुपये के सामान लूट लिये. घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के देवबहार बड़ापुल के पास गुरुवार को दिन के करीब 12:30 बजे घटी. जानकारी […]
घटना के बाद ओड़िशा की ओर भागे लुटेरे
हथियारों से लैस थे
पांच-छह लुटेरे
सिमडेगा/ठेठइटांगर : लुटेरों ने हथियार के बल पर गुप्ता बस के मालिक से नकद समेत करीब पांच लाख रुपये के सामान लूट लिये. घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के देवबहार बड़ापुल के पास गुरुवार को दिन के करीब 12:30 बजे घटी. जानकारी के मुताबिक, गुप्ता बस के मालिक अरुण गुप्ता कुछ लोगों के साथ इनोवा गाड़ी से ओडिशा के संबलपुर से सिमडेगा की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में देवबहार बड़ा पुल के पास एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी.
इनोवा गाड़ी पुल के पास जैसे ही रूकी, बोलेरो से पांच-छह लोग हथियार लेकर उतरे तथा अरुण गुप्ता समेत सभी को अपने कब्जे में ले लिया. लुटेराें ने गाड़ी में बैग में रखे तीन लाख नकद, मोबाइल व लैपटॉप आदि लूट कर भाग निकले. नकद समेत सामान की कीमत करीब पांच लाख आंकी गयी है. भागने के क्रम में इनोवा गाड़ी की चाभी भी लुटेरे अपने साथ ले गये. बाद में सभी लोग ठेठईटांगर थाना आये और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर एसपी राजीव रंजन सिंह, अभियान एसपी सरोज कुमार , ठेठइटांगर थाना प्रभारी बृज कुमार, क्यूआरटी के जवानों के साथ घटना स्थल पर गये.
आसपास के क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि लुटेरे आेड़िशा से ही उन लोगों का पीछा कर रहे थे. इनोवा गाड़ी के आगे-आगे बोलेरो गाड़ी चल रही थी. ओड़िशा-झारखंड की सीमा पर स्थित देवबहार पुल के पास बोलेरो को खड़ा कर दिया गया. पुल के पास जैसे ही इनोवा गाड़ी रुकी, लुटेरों ने उन्हें अपना निशाना बना लिया. घटना के बाद लुटेरे ओड़िशा की ओर भागे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement