Advertisement
झूठे केस में फंसाने का आरोप
सिमडेगा : झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को झूठे केस में फंसाने का आरोप मजदूरों ने ठेकेदार राकेश कुमार सिंह पर लगाया है. इस संबंध में मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया है. मजदूरों का कहना है कि राकेश कुमार सिंह द्वारा स्वच्छ भारत अभियान […]
सिमडेगा : झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को झूठे केस में फंसाने का आरोप मजदूरों ने ठेकेदार राकेश कुमार सिंह पर लगाया है. इस संबंध में मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया है. मजदूरों का कहना है कि राकेश कुमार सिंह द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण कराया गया था. निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का भुगतान अब तक बकाया है. पिछले दिनों यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने के लिए मजदूर समाहरणालय पहुंचे थे़
इसी दौरान संवेदक राकेश कुमार सिंह भी वहां मौजूद थे. मजदूरों ने उनका घेराव किया. इसके बाद कुछ मजदूरों का भुगतान भी किया गया, किंतु राकेश कुमार द्वारा यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह पर मारपीट का आरोप लगा कर केस दर्ज कराया गया है, जो निराधार है. मजदूरों ने एसपी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement