बानो (सिमडेगा) : बानो प्रखंड के एसएस उच्च विद्यालय मैदान में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जराकेल फुटबॉल टीम ने समडेगा फुटबॉल टीम को 3-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया.
मौके पर कोलेबिरा विधायक एनोस एक्का व बड़काडुई पंचायत के मुखिया अनिल लुगुन उपस्थित थे. श्री एक्का ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है. खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जायेगा.
प्रत्येक प्रखंड में खेल मैदान को बेहतर बनाया जायेगा.इस अवसर पर प्रदीप कुमार साहू, आशिष साहू, प्रकाश सिंह, विकास साहू, अनूप सिंह, अमरेन समद, विरेंद तिवारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.