19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेन कैंसर से पीड़ित बच्चे का वेदांता में होगा इलाज

सिमडेगा : एक बच्चे को ब्रेन कैंसर होने की सूचना पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचे तथा बच्चे का हाल चाल पूछा. ब्रैन कैंसर से पीड़ित बालक मनोज बेसरा की गंभीर स्थिति को देखते हुए असाध्य रोग सहायता योजना के तहत उसके समुचित इलाज के लिए उसे वेदांता हॉस्पिटल रांची भेजने […]

सिमडेगा : एक बच्चे को ब्रेन कैंसर होने की सूचना पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचे तथा बच्चे का हाल चाल पूछा.
ब्रैन कैंसर से पीड़ित बालक मनोज बेसरा की गंभीर स्थिति को देखते हुए असाध्य रोग सहायता योजना के तहत उसके समुचित इलाज के लिए उसे वेदांता हॉस्पिटल रांची भेजने का निर्देश दिया. उपायुक्त के निर्देश पर बच्चे को वेदांता हॉस्पिटल भेजा गया. मालूम हो कि उपायुक्त श्री सिंह को सूचना मिली थी कि छह वर्षीय बालक का ठेठइटांगर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है़ सूचना मिलते ही उपायुक्त ने बच्चे एवं उनके परिजनों को सदर हॉस्पिटल सिमडेगा बुलाया. सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ को उन्होने निर्देश दिया कि वे उनकी प्रारंभिक देखभाल की व्यवस्था अविलंब करायें
उपायुक्त ने मौके पर ही वेदांता हॉस्पिटल रांची के चिकित्सकों से संपर्क स्थापित किया़ साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द विभागीय एंबुलेंस द्वारा उनको रांची भेजने की व्यवस्था करें. उपायुक्त ने बच्चे के परिजनों की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए जिला नजारत उप समाहर्ता शिवनंदन बड़ाइक को तुरंत 10 हजार रुपये नकद देने का निर्देश दिया, ताकि वेे पौष्टिक भोजन, दवा इत्यादि की व्यवस्था कर सके. कहा कि बच्चे के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जायेगी. उपायुक्त के निर्देश के बाद बच्चे को रांची ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें