21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई घर क्षतिग्रस्त व पेड़ भी गिरे

सिमडेगा : जिले में आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचायी. अपराह्न लगभग ढाई बजे आये आंधी-तूफान व बारिश से कई लोगों के घर गिर गये तथा कई घरों के छप्पर उखड़ गये . कई पेड़ उखड़ गये. कई पेड़ों की डालियां टूट कर गिर गयी. आंधी के कारण विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी. एक […]

सिमडेगा : जिले में आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचायी. अपराह्न लगभग ढाई बजे आये आंधी-तूफान व बारिश से कई लोगों के घर गिर गये तथा कई घरों के छप्पर उखड़ गये . कई पेड़ उखड़ गये. कई पेड़ों की डालियां टूट कर गिर गयी. आंधी के कारण विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी. एक दर्जन से भी ज्यादा विद्युत पोल उखड़ गये तथा तार क्षतिग्रस्त हो गये.
परिणाम स्वरूप पूरे जिले में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. जानकारी के मुताबिक, लगभग ढाई बजे आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गयी. तेज आंधी के कारण शहरी क्षेत्र में जगह-जगह पर पेड़ की डालियां गिर गयी. झूलन सिंह एवं नीचे बाजार सहित अन्य स्थानों पर भी डालियों के गिर जाने से कुछ देर के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया. विद्युत तार भी टूट गये. साप्ताहिक हाट बाजारों में भी अफरा तफरी मच गयी. कइयों की झोपड़ियां उजड़ गयी. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आंधी तूफान ने भारी तबाही मचायी. सुंदरपुर निवासी राजकिशोर सिंह व विकास महतो सहित अन्य लोगों के घरों के चदरे उखड़ गये.
दर्जन भर से ज्यादा विद्युत पोल गिरे
आंधी-तूफान के कारण विभिन्न इलाकों में दर्जन भर से भी ज्यादा विद्युत पोल उखड़ गये. विद्युत तार भी क्षतिग्रस्त हो गये. परिणाम स्वरूप विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. जानकारी के मुताबिक, रेंगारीह रोड में तीन पोल, तामड़ा रोड में चार पोल, कोनमेंजरा मतरामेटा रोड में पांच पोल के अलावा अन्य इलाकों में भी पोल गिर गये. वहीं सिकरियाटांड़ में एक ट्रैक्टर पर ही एक पेड़ एवं विद्युत पोल गिर गया, जिससे ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. विद्युत फ्रेंचाइजी के टीम लीडर जेमी मिंज ने बताया कि काफी संख्या में पोल एवं तार क्षतिग्रस्त हो गये हैं. विद्युत आपूर्ति बहाल करने में समय लग सकता है.
वज्रपात से छह मवेशी मरे
बारिश के साथ वज्रपात भी हुआ . इससे कई मवेशियों की मौत की सूचना है. जानकारी के मुताबिक, गरजा बोंदोटोली कॉलोनी के निकट वज्रपात की चपेट में आकर छह मवेशी मर गये. गरजा के मुखिया सिलवेस्तर बाघवार ने बताया कि गांव स्थित खेत में मवेशी चर रहे थे. इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में आकर बोंदोटोली निवासी रोजालिया किंडो के तीन बैल, महावीर प्रधान का एक बैल, कोमु प्रधान की एक गाय एवं बुधवा प्रधान के एक बैल की मौत हो गयी.
वज्रपात की चपेट में आया युवक
गरजा पंचायत के कसई दोहर में वज्रपात से एक व्यक्ति झुलस गया़ कसई दोहर निवासी 40 वर्षीय संतोष मिंज बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा था. इसी क्रम में वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में वह आ गया़ उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर, आंधी-तूफान से गुलजार गली बाजारटांड़ स्थित सीआरपीएफ कैंप का चदरा ऐंगल सहित गिर गया. इस घटना में कैंप परिसर में रखी लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें