कोलेबिरा(सिमडेगा) : प्रखंड कार्यालय के सभागार बीडीओ अमर जोन आइंद की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सेवक एवं जनसेवक की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास योजना पर चर्चा की गयी. पंचायत में अधिक से अधिक मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने, वित्तीय वर्ष 2016-17 में योजना को स्वीकृत कराने एवं जन उपयोगी योजना सड़क, डोभा और जमीन समतलीकरण पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी.
बैठक में जेई राम कुमार महतो को योजनाओं का प्राक्कलन तैयार में विलंब करने के लिए शो कॉज किया गया. मौके पर बीपीओ अमित कुमार मुंडा, अनिल सिन्हा, शिवशंकर राम, अलोमनी बागे, कुनुल होरो, अंजेला देवी, सुमन गुड़िया, महिमा डांग के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.