Advertisement
पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा
सिमडेगा़ : पेंशनर कार्यालय में झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला इकाई की बैठक इग्नेस तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला अध्यक्ष इग्नेस तिर्की ने कहा कि पेंशनरों की समस्या पूर्व की भांति बनी हुई है. समस्याओं के समाधान को लेकर बैंक तत्परता नहीं दिखा रहे हैं.अप्रैैल माह में बैंक प्रबंधन से मिल कर […]
सिमडेगा़ : पेंशनर कार्यालय में झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला इकाई की बैठक इग्नेस तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला अध्यक्ष इग्नेस तिर्की ने कहा कि पेंशनरों की समस्या पूर्व की भांति बनी हुई है.
समस्याओं के समाधान को लेकर बैंक तत्परता नहीं दिखा रहे हैं.अप्रैैल माह में बैंक प्रबंधन से मिल कर समाधान का प्रयास किया जायेगा. समिति के सचिव राम कैलाश राम ने बताया कि प्रधान रक्षा लेखा नियंत्रक इलाहाबाद को पत्र लिखा गया है.
बैठक में 23 अप्रैल को आयोजित होनेवाले समाज के वार्षिक अधिवेशन पर भी चर्चा की गयी. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया. अगली बैठक 16 अप्रैल को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर वंशलोचन पांडेय, ख्रिस्तोफर लकड़ा, नागेश्वर प्रसाद चौधरी, महंत भगत, राम विलास शर्मा, जुलयुस लकड़ा, सेभरेन किड़ो, जोसेफ डुंगडुंग, मार्टिन लुगून, शिव दयाल प्रसाद, दुवराज बड़ाइक, एतवा मांझी, राजेंद्र प्रसाद सिंह, नाथुन सिंह, ग्लोरिया सोरेंग, शांतिमणि लकड़ा आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement