23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरसई प्रखंड को 15 तक खुले में शौच से मुक्त बनायें : उपायुक्त

बैठक. जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विमर्श उपायुक्त की अध्यक्षता में सिमडेगा में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई़ इसमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया़ प्रखंडों को हर हाल में खुले में शौच मुक्त बनाने का निर्देश दिया गया़ सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष […]

बैठक. जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विमर्श
उपायुक्त की अध्यक्षता में सिमडेगा में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई़ इसमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया़ प्रखंडों को हर हाल में खुले में शौच मुक्त बनाने का निर्देश दिया गया़
सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वच्छता पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि केरसई प्रखंड को 15 अप्रैल तक हर हाल में खुले में शौच मुक्त बनायें. इसके बाद अन्य प्रखंडों को खुले में शौच मुक्त बनाया जायेगा.
उन्होंने सभी बीडीओ से कहा कि सभी प्रखंड से 50-50 राज मिस्त्री को केरसई प्रखंड में 25 मार्च से भेजना सुनिश्चत करें, ताकि आसानी से लक्ष्य की प्राप्ति हो सके़ राज मिस्त्रियों के रहने की व्यवस्था केरसई प्रखंड के बीडीओ दिनेश कुमार द्वारा की जायेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी को कहा कि शौचालय निर्माण में पैसा की कमी न होने दें. पीएचइडी एवं यूनिसेफ से आयी टीमों को उपायुक्त ने कहा कि बानो प्रखंड के केंदुदा गांव मेें शौचालय का निर्माण बेहतर हो, इसका ध्यान रखे़ं इस कार्य में प्रखंड के जन प्रतिनिधियों, राजस्व कर्मचारी, जनसेवक आदि की सहायता लें.
उपायुक्त ने उपस्थित सभी पदाधिकारियोें को निर्देश दिया कि कार्य में लापराही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिला शिक्षा अधिक्षक रेणुका तिग्गा को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि हर स्कूल में स्वच्छता अभियान चलायें, ताकि वहां के छात्र-छात्राएं स्वस्थ रहें. किसी भी स्कूल में यदि छात्र-छात्राओं को खुलेे में शौच करते देखा गया, तो शिक्षक-शिक्षिका के उपर कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने प्रत्येक प्रखंड में गेस्ट हाउस निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश बीडीओ को दिया. बैठक में सभी प्रखंड के बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें