19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहिया बहनों को मानदेय मिलना चाहिए : विधायक

सदर अस्पताल में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज उपस्थित थे.आगत अतिथियों […]

सदर अस्पताल में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन
सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज उपस्थित थे.आगत अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. सहिया बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. खूंटीटोली नृत्य मंडली द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दौरान सहिया बहनों ने अपनी समस्याओं से उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सहिया बहनों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि आज सहिया बहनों के कारण ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त कर पा रहे हैं. सहियाओं का कार्य सराहनीय है. सहिया बहनों को मानदेय मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले में जो स्वास्थ्य कार्यक्रम चल रहे हैं, उसकी सफलता में सहिया का बड़ा सहयोग है.
विधायक ने कहा कि सहिया बहनें अपनी कार्य क्षमता को बढ़ायें एवं अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें. साथ ही अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिले, यह सुनिश्चित करें.
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज, जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान ने किया. कार्यक्रम में एसीएमओे डॉ भरतेंदु भूषण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि दीपक पुरी,अनूप प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल बरवा के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें