21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरावस्था में स्वास्थ्य पर रखें विशेष ध्यान : डीसी

आयोजन. किशोरी शक्ति योजना पर जिला स्तरीय कार्यशाला किशोर-किशोरियाें के स्वास्थ्य को लेकर सरकार भी गंभीर है़ इसके लिए समय-समय पर कार्यशाला आयोजित किये जाते हैं़ इसी निमित बुधवार को सदर अस्पताल मेें कार्यशाला का आयोजन किया गया़ वहां किशोरावस्था के दौरान शरीर में होनेवाले बदलाव के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया […]

आयोजन. किशोरी शक्ति योजना पर जिला स्तरीय कार्यशाला
किशोर-किशोरियाें के स्वास्थ्य को लेकर सरकार भी गंभीर है़ इसके लिए समय-समय पर कार्यशाला आयोजित किये जाते हैं़ इसी निमित बुधवार को सदर अस्पताल मेें कार्यशाला का आयोजन किया गया़ वहां किशोरावस्था के दौरान शरीर में होनेवाले बदलाव के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया़
सिमडेगा :सदर अस्पताल परिसर में जिला समाज कल्याण विभाग एवं महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तत्वावधान में किशोरी शक्ति योजना से संबंधित जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम का उदघाटन किया़ आंगनबाड़ी सेविकाओं व स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किशोरावस्था में ही स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. किशोरियों के लिए जो स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उसे हर हाल में सफल बनाना है, ताकि परिवार एवं समाज स्वस्थ रहे.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिसका लाभ सभी को मिले, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है.
सभी स्वास्थ्य कर्मी इस कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनायें.
राज्य में 75 % िकशोिरयों में खून की कमी
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मो इसलामुल हक ने कहा कि किशोरावस्था में तीव्र गति से शारीरिक बदलाव होते हैं़ ऐसे में उन्हें अधिक पोषण आहार की आवश्यकता होती है. संपूर्ण पोषाहार की कमी के कारण हमारे राज्य में 75 प्रतिशत किशोरियों में खून की कमी है. परिणाम स्वरूप वह एनीमिया की शिकार हो जाती हैं. पोषाहार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मौके पर कई लोगों ने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ भरतेंदु भूषण, सीडीपीओ बाबरा रेभन, कोर्नेलिया डुंगडुंग व हाकिम प्रधान सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें