Advertisement
जंगल के बिना हमारा अस्तित्व ही नहीं
कोलेबिरा : प्रखंड के रामजड़ी पहानटोली में ग्रामसभा एवं वनाधिकारी समिति के संयुक्त तत्वावधान में आमसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जंगल बचाओ आंदोलन के संयोजक जेवियर कुजूर उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जंगल के बिना हमारा अस्तित्व ही नहीं है. जंगल ही हमारा जीवन है. वनाधिकार अधिनियम […]
कोलेबिरा : प्रखंड के रामजड़ी पहानटोली में ग्रामसभा एवं वनाधिकारी समिति के संयुक्त तत्वावधान में आमसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जंगल बचाओ आंदोलन के संयोजक जेवियर कुजूर उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जंगल के बिना हमारा अस्तित्व ही नहीं है.
जंगल ही हमारा जीवन है. वनाधिकार अधिनियम 2006 पर कहा कि वनाधिकार अधिनियम का लाभ उठायें. संशोधित नियमावली 2012 की जानकारी भी दी. आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत के सचिव विक्सल कोंगाड़ी ने जंगलों के साथ आदिवासियों के संबंध में भी विस्तार से बताया़ जंगल बचाओ आंदोलन के सिप्रियन समद ,सुधीर कंडुलना, तेलेस्फोर टोपनो , समर्पण सुरीन आदि ने भी अपने विचार रखे़ कार्यक्रम के बाद जंगल बचाओ अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. इस अवसर पर लेवनाथ कुल्लू, इसहाक डांग, नियरजन बागे, जेम्स कंडुलना, शनिचर डांग, विलासी बागे, विश्राम डांग,केबलिन डांग, कुनुल जोजो व ग्लेडसन के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement