Advertisement
आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
सिमडेगा : बीरू में जनता विकास संस्थान के तत्वावधान एवं जिला समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से विधवा महिलाओं के लिए आयोजित पांच दिवसीय आवासीय व्यावसायिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया़ शिविर में 30 विधवा महिलाओं ने भाग लिया. प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के […]
सिमडेगा : बीरू में जनता विकास संस्थान के तत्वावधान एवं जिला समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से विधवा महिलाओं के लिए आयोजित पांच दिवसीय आवासीय व्यावसायिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया़
शिविर में 30 विधवा महिलाओं ने भाग लिया. प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य शीला देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुखिया रजनी देवी, वार्ड सदस्य हेमंती देवी, दुर्ग विजय सिंह देव, संस्थान के सचिव राहुल कुमार, स्वपनलीन सिंह, अंजली देवी व मिंटू कुमार उपस्थित थे.
प्रमाण पत्र का वितरण जिप सदस्य शीला देवी व अन्य अतिथियों ने किया़ पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को मोमबत्ती निर्माण, मुरगी पालन, बकरी पालन व सूकर पालन आदि का प्रशिक्षण दिया गया. अपने संबोधन में जिप सदस्य ने कहा कि महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ सकती हैं. व्यवसाय आरंभ करने के लिए ऋण की सुविधा भी प्राप्त की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement