बानो(सिमडेगा) : आरसी चर्च परिसर में गुरुवार को पुरोहिताभिषेक कार्यक्रम हुआ. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे.
मौके पर डीकन फुलजेंस बूढ़ का पुरोहिताभिषेक किया गया. बिशप बरवा ने नये पुरोहित को मिस्सा अनुष्ठान कराने का अधिकार दिया. इस अवसर पर बिशप बरवा ने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान अपने प्रवचन में बिशप बरवा ने कहा कि पुरोहित का कार्य महत्वपूर्ण व पवित्र है. पुरोहित ईश्वर का दिया हुआ महत्वपूर्ण वरदान है. इसे किसी भी कीमत पर खरीदा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुरोहित ईश्वर द्वारा चुने जाते हैं.
कार्यक्रम में फादर फुलजेंस कुल्लू, फादर इनोसेंट टेटे, फादर तोबियस सोरेंग, फादर सिलास सुरीन, फादर जोर्ज बूढ़, अलेक्जेंडर टेटे, फादर युसूफ बरला, फादर अजीत केरकेट्टा, अगुस्टीन डुंगडुंग, अरविंद खाखा समेत काफी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे.