Advertisement
गाजे-बाजे के साथ निकला मेनोन व बिरसा का विजय जुलूस
सिमडेगा : जिला परिषद बोर्ड के अध्यक्ष मेनोन एक्का व उपाध्यक्ष बिरसा मांझी के विजयी होने के बाद झापा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला.जुलूस में अध्यक्ष मनोन एक्का, उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, जलडेगा जिप सदस्य जोनसन कंडूलना, ठेठइटांगर जिप सदस्य कांति केरकेट्टा, जेम्स लुगून, कोलेबिरा जिप सदस्य फुलकुंवारी समद शामिल थे. जूलूस की शुरूआत जिला परिषद […]
सिमडेगा : जिला परिषद बोर्ड के अध्यक्ष मेनोन एक्का व उपाध्यक्ष बिरसा मांझी के विजयी होने के बाद झापा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला.जुलूस में अध्यक्ष मनोन एक्का, उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, जलडेगा जिप सदस्य जोनसन कंडूलना, ठेठइटांगर जिप सदस्य कांति केरकेट्टा, जेम्स लुगून, कोलेबिरा जिप सदस्य फुलकुंवारी समद शामिल थे.
जूलूस की शुरूआत जिला परिषद कार्यालय के निकट से की गयी. जुलूस में शामिल लोग बाजे-गाजे के साथ झूलन सिंह चौक, महावीर चौक होते हुए नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक गये. यहां वापस मुख्य पथ, प्रिंस चौक होते हुए विधायक एनोस एक्का के आवास पहुंचे. जुलूस में शामिल लोग एक-दूसरे को गुलाल लगा कर जीत की बधाई दे रहे थे.
साथ ही आतिशबाजी भी कर रहे थे. इसके अलावा नागपुरी गीतों पर थिरक रहे थे. जुलूस में नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष देवी, ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रदीप केसरी, दीपक जोनी कुजूर, ललन प्रसाद, शंभु केसरी, संजय, पिंकु कुमार, अरविंद सोरेंग, मतियस बागे के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement