19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानकारी के बिना तरक्की नहीं

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के खैरनटोली स्थित मसजिद फातिमतुज्जोहरा परिसर में बच्चों के बीच तालिमी मुजाहिरा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीपीओ मो कौशर अली उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरूआत तिलावत-ए-कुरआन से की गयी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने हम्द, तकरीर, क्विज, तिलावत-ए-कुरआन आदि में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों […]

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के खैरनटोली स्थित मसजिद फातिमतुज्जोहरा परिसर में बच्चों के बीच तालिमी मुजाहिरा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीपीओ मो कौशर अली उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरूआत तिलावत-ए-कुरआन से की गयी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने हम्द, तकरीर, क्विज, तिलावत-ए-कुरआन आदि में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में मिस्बाह परवीन, सबीहा परवीन, मो असद नामानी, बुसरा परवीन, मुसद्दका परवीन, मो अहसान, माही सिमरन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीपीओ मो कौशर अली ने कहा कि इल्म के बिना तरक्की मुमकिन नहीं है.
इल्म के अहमियत को समझें. बच्चों को तालीम हासिल करने के लिए स्कूल एवं मकतब जरूर भेजें. कहा कि इल्म बहुत बड़ी चीज होती है. इल्म के जरिये ही हम दुनिया एवं दीन को हासिल कर सकते हैं. जिसने तालीम हासिल नहीं की उसके लिए दुनिया अंधेरा है. इल्म हमें रोशनी देता है, जिस रोशनी में हम आगे बढ़ते हैं. श्री अली ने कहा कि खुद भी तालीम हासिल करें और दूसरों को भी तालीम हासिल करने के लिए जागरूक करें. मदरसा इसलामिया तजविदुल कुरआन के मोहतमिम मौलाना मुस्ताक ने कहा कि दीनी तालीम जरूरत है.
दीनी तालीम बच्चों के अंदर इसलाम से मुहब्बत पैदा करता है. साथ ही मानवता, नैतिकता एवं देशप्रेम की भावना पैदा करता है. कार्यक्रम का संचालन मक्का मसजिद के इमाम मौलाना सैफुल्लाह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मो एहसान, मो आकिब, मो दानिश, मो टीपू, मो आसिफ आदि ने महत्वपूूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम का समापन मौलाना मुस्ताक ने दुआ की साथ किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें