Advertisement
नामांकन आज से
ठेठइटांगर, बांसजोर, बोलबा व जलडेगा में होगा नामांकन सिमडेगा/ठेठइटांगर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय चरण का नामांकन शुक्रवार से आरंभ होगा. द्वितीय चरण में ठेठइटांगर, बोलबा, बांसजोर एवं जलडेगा प्रखंड में मुखिया एवं वार्ड सदस्य के लिए नामांकन किया जायेगा. वहीं जिला परिषद सदस्य के लिये समाहरणालय में एवं पंचायत समिति सदस्य के […]
ठेठइटांगर, बांसजोर, बोलबा व जलडेगा में होगा नामांकन
सिमडेगा/ठेठइटांगर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय चरण का नामांकन शुक्रवार से आरंभ होगा. द्वितीय चरण में ठेठइटांगर, बोलबा, बांसजोर एवं जलडेगा प्रखंड में मुखिया एवं वार्ड सदस्य के लिए नामांकन किया जायेगा. वहीं जिला परिषद सदस्य के लिये समाहरणालय में एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए एसडीओ कार्यालय में नामांकन होगा. वहीं दूसरी ओर प्रथम चरण के नामांकन का समापन भी 30 अक्तूबर को होगा.
द्वितीय चरण के नामांकन के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी प्रखंड कार्यालयों में चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गयी है. महिला एवं पुरुष के लिए बैरिकेडिंग बनाया गया है. मुखिया एवं वार्ड सदस्य के लिये नामांकन की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
द्वितीय चरण में चारों प्रखंडों को मिला कर 34 मुखिया एवं 414 वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन होगा. वहीं पांच जिला परिषद एवं 41 पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए नामांकन होगा. ठेठइटांगर में मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ हरि उरांव, सहायक निर्वाची पदाधिकारी पर्यवेक्षिका दीपा किरण लाल व बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका मगदली सोरेंग, वार्ड सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ हरि उरांव, सहायक निर्वाची पदाधिकारी जेएसएस लुइस तिग्गा व पर्यवेक्षिका सुसारी अलिसा पूर्ति होंगे. बोलबा प्रखंड में मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी नंद जी राम, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीइइओ रामाश्रय प्रसाद व कनीय अभियंता विश्वास कुमार सिंह, वार्ड सदस्य पद के लिए कार्यपालक नंदजी राम, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एलइओ मंजु रानी प्रसाद, प्रभारी आपूर्ति निरीक्षक सुकरा उरांव, जलडेगा प्रखंड में मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सीओ डांगुर कोड़हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीसीओ आशुतोष कुमार अंबष्ट, पर्यवेक्षिका रूपाश्री बाड़ा,
वार्ड सदस्य के लिये निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ नागेंद्र तिवारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी जेएसएस रमेश कुमार व पर्यवेक्षिका शकुंतला मिंज, बांसजोर प्रखंड में मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ मो आबिद हुसैन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एलइओ अलविना डुंगडुंग व कनीय अभियंता कृष्ण कुमार यादव, वार्ड सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ मो आबिद हुसैन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी कनीय अभियंता सुरेश राम एवं कनीय अभियंता प्रदीप कुमार रजक होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement