Advertisement
इसलाम जिंदा होता है हर करबला के बाद
सिमडेगा : सिमडेगा में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में काफी संख्या में युवक, बच्चे व बड़ों ने भी काफी उत्साह के साथ भाग लिया. जुलूस के दौरान लोगों ने शस्त्र चालन का भी प्रदर्शन किया. जुलूस में शामिल लोग पारंपरिक हथियार से लैस थे . साथ ही नारे तकबीर अल्लाहु अकबर, नारे रिसालत […]
सिमडेगा : सिमडेगा में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में काफी संख्या में युवक, बच्चे व बड़ों ने भी काफी उत्साह के साथ भाग लिया. जुलूस के दौरान लोगों ने शस्त्र चालन का भी प्रदर्शन किया.
जुलूस में शामिल लोग पारंपरिक हथियार से लैस थे . साथ ही नारे तकबीर अल्लाहु अकबर, नारे रिसालत या रसुलुल्लाह, या अली, या हुसैन , इसलाम जिंदा होता है हर करबला के बाद आदि नारे लगा रहे थे. जुलूस में कई अखाड़े के लोगों ने भाग लिया. मुजाहिद मुहल्ला अखाड़ा, खैरनटोली अखाड़ा, चट्टान मुहल्ला अखाड़ा, आजाद बस्ती अखाड़ा, भट्टीटोली अखाड़ा के लोग जुलूस लेकर इसलामपुर स्थित हारुण रसीद चौक पहुंचे. यहां पर शस्त्र चालन का जम कर प्रदर्शन किया गया. यहां से सामूहिक रूप से जुलूस मुख्य पथ होते हुए नीचे बाजार पहुंचा.
नीचे बाजार पेट्रोल पंप के निकट शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया गया. युवकों ने एक से बढ़ कर एक खेल का प्रदर्शन किया. खेल के दौरान तलवारबाजी, लाठी, बल्लम आदि का करतब दिखाया. जुलूस में शामिल लोग महावीर चौक तक गये.
इस क्रम में कई स्थानों पर शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया गया. महावीर चौक के निकट रामनवमी प्रबंधन समिति द्वारा जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. साथ ही माला पहना कर सम्मानित भी किया गया. महावीर चौक पर शस्त्र प्रदर्शन के बाद जुलूस में शामिल लोग वापस इसलामपुर लौटे. यहां पर शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.जुलूस का नेतृत्व अब्दुल मन्नान खान बारूद वाले, अलाउद्दीन खान, मो परवेज आदि कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement