सिमडेगा : अपनी मांगों के समर्थन में जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को जिले की सभी दुकानें बंद रही. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग दवा के लिये इधर-उधर भटकते रहे. सुबह से ही सभी दुकानों को बंद देखा गया. हालांकि बंद की घोषणा पूर्व में ही कर दी गयी थी. मालूम हो कि दवा दुकानदार फार्मासिस्ट की बाध्यता समाप्त करने एवं ई-फार्मेसी को बंद करने की मांग कर रहे हैं.
दवा व्यवसायियों का कहना है कि ऑनलाइन फार्मेसी काफी जोखिम भरा है. इससे दवा की गुणवत्ता की परख नहीं हो सकती. साथ ही छोटे-छोटे दवा व्यवसायियों पर सीधा असर पड़ेगा. कई दवा व्यवसायी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. दवा दुकानदारों का यह भी कहना है कि यदि हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा.