सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के नयगम टोली की मृतक के परिजनों को कुछ लोगों द्वारा मामले को तूल देने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. मालूम हो कि 27 जून की रात से नयगम टोली निवासी संगीता केरकेट्टा लापता थी. 28 को सदर थाना में अपहरण का मामला परिजनों ने दर्ज करायी. प्राथमिकी में पवन टेटे पर संदेह व्यक्त किया गया था.
जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छानबीन के क्रम में पुलिस को डोभापानी से संगीता का शव मिला. इधर शव मिलने के बाद से ही मुंह खोलने पर मृतका की मां को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. धमकी के बाद से ही सहमे परिवार से डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने मुलाकात की तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया. उन्होंने परिजनों से कहा कि वे धमकी देने वाले सभी लोगों के नाम बतायें. पुलिस किसी को नहीं छोड़ेगी.