19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी ने लिया जायजा

हजारीबाग की घटना के बाद पुलिस चौकसी बढ़ायी गयीफोटो फाइल:4एसआइएम:1-सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसपी.प्रतिनिधिसिमडेगा. हजारीबाग के कोर्ट परिसर में हुई हत्या की घटना के बाद सिमडेगा पुलिस भी चौकस हो गयी है. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने गुरुवार को कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी लगभग साढ़े ग्यारह बजे कोर्ट […]

हजारीबाग की घटना के बाद पुलिस चौकसी बढ़ायी गयीफोटो फाइल:4एसआइएम:1-सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसपी.प्रतिनिधिसिमडेगा. हजारीबाग के कोर्ट परिसर में हुई हत्या की घटना के बाद सिमडेगा पुलिस भी चौकस हो गयी है. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने गुरुवार को कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी लगभग साढ़े ग्यारह बजे कोर्ट परिसर पहुंचे तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी करने एवं विशेष चौकसी बरतने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दी. सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोर्ट परिसर के मुख्यद्वार पर एक पिकेट निर्माण कर वहां पर सुरक्षा कर्मी को तैनात करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी द्वारा न्यायालय कर्मियों को छोड़ कर कोर्ट परिसर में हर आने-जानेवालों की तलाशी ली जायेगी. साथ ही झोला या बैग लेकर कोर्ट परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हजारीबाग जैसी घटना नहीं हो इसे में ध्यान रखते हुए कोर्ट परिसर का सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किया जायेगा. एसपी श्री सिंह ने हाजत का निरीक्षण किया. सुरक्षा दृष्टि के मद्दे नजर पेशी के हाजत में रखे गये कैदियों का तलाशी ली गयी. हालांकि तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.मौके पर मुख्य रूप से एसडीपीओ रामगहन उरांव, सीओ संजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण रविचंद्र झा, थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें