Advertisement
हिंदी प्रतिष्ठा की परीक्षा में गलत प्रश्न पत्र
रविकांत साहू सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में आज हिंदी प्रतिष्ठा की परीक्षा थी. परीक्षा के दौरान गलत प्रश्न पत्र बंटने से परीक्षार्थियों के बीच उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी. परीक्षार्थियों के चेहरे पर परेशानी की लकीरें साफ नजर आ रही थी. आज कॉलेज में जनजातीय भाषा विज्ञान की भी परीक्षा थी. उक्त परीक्षा […]
रविकांत साहू
सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में आज हिंदी प्रतिष्ठा की परीक्षा थी. परीक्षा के दौरान गलत प्रश्न पत्र बंटने से परीक्षार्थियों के बीच उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी. परीक्षार्थियों के चेहरे पर परेशानी की लकीरें साफ नजर आ रही थी. आज कॉलेज में जनजातीय भाषा विज्ञान की भी परीक्षा थी.
उक्त परीक्षा में भी यही स्थिति देखने को मिली. जानकारी के मुताबिक सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में आज हिंदी प्रतिष्ठा की परीक्षा थी. परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र वितरण किया गया. प्रश्न पत्र के ऊपर में लिखा था ओल्ड किंतु उसमें सभी प्रश्नपत्र न्यू थे. इसी प्रकार अन्य प्रश्नपत्र में न्यू लिखा था किंतु उसमें प्रश्न सभी ओल्ड थे. कई प्रश्नपत्र अधुरा पाया गया.
ओल्ड के में सिर्फ 10 परीक्षार्थी थे किंतु प्रश्नपत्र 350 आया. इसी प्रकार न्यू में 350 परीक्षार्थी थे जबकि प्रश्नपत्र मात्र 10 ही आया. उक्त स्थिति को देख कर कॉलेज परिसर में शिक्षकों की स्थिति में शोचनीय हो गयी. कॉलेज परीक्षा विभाग के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से बात की. बातचीत के बाद परीक्षा विभाग की ओर से परीक्षा आधा घंटा विलंब से शुरू किया गया. कुछ प्रश्नपत्र सही थे.
सही प्रश्न पत्रों की फोटो कॉपी करायी गयी. परीक्षार्थियों को फोटो कॉपी प्रश्नपत्र दिया गया. इसी प्रकार जनजातीय भाषा विज्ञान के परीक्षार्थियों को भी कुछ सही प्रश्नपत्रों की फोटो कॉपी कराकर उपलब्ध कराया गयी. परीक्षार्थियों को आज आधा घंटा अतिरिक्त समय दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement