सिमडेगा : झारखंड पार्टी के जिला प्रभारी ओपी अग्रवाल ने कहा है कि कुरडेग रोड का टेंडर विधायक एनोस एक्का के प्रयास से हुआ है. उन्होंने कहा है कि सिमडेगा से छत्तीसगढ़ सीमा तक इस कुरडेग रोड को निर्माण कराने के लिए सर्वप्रथम एनोस एक्का ने पीडब्लयूडी में स्थानांतरित कराया था.
विभागीय खामियों के कारण टेंडर प्रक्रिया फाइनल नहीं हो पा रहा था. किंतु इस वर्ष उसे फाइनल किया गया.उन्होंने कहा कि एनोस एक्का द्वारा और भी कई विकास योजनाओं को पारित कराया गया था.
बैठक कल : सिमडेगा. स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में रसोइया संघ की बैठक 12 अप्रैल को दिन के 11 बजे से होगी. यह जानकारी संध्या देवी ने दी.