Advertisement
बानो में रंगदारी वसूलने आये उग्रवादी को पकड़ा
सिमडेगा : बानो व जलडेगा में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को पकड़ा गया है. उनके पास से हथियार जब्त किये गये हैं. बानो थाना क्षेत्र के हाटिंगहोड़े बाजार में उग्रवादी रंगदारी वसूलने आये थे. गुप्त सूचना पर थाना प्राभारी सुबोध लकड़ा व जगुआर (बटालियन 27) के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया. पुलिस को […]
सिमडेगा : बानो व जलडेगा में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को पकड़ा गया है. उनके पास से हथियार जब्त किये गये हैं. बानो थाना क्षेत्र के हाटिंगहोड़े बाजार में उग्रवादी रंगदारी वसूलने आये थे. गुप्त सूचना पर थाना प्राभारी सुबोध लकड़ा व जगुआर (बटालियन 27) के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया. पुलिस को देखते हुए तीन बाइक पर सवार उग्रवादी भागने लगे. पुलिस ने उग्रवादी इमानुएल हेंब्रम को पकड़ लिया.
चार उग्रवादी रामू गंझू, कारगिल, संदीप भुइयां व कुलदीप भुइयां भाग निकले. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि वहीं से सिंबलन हेंब्रोम को भी गिरफ्तार किया गया है. छानबीन के बाद पता चलेगा कि वह उग्रवादी है या ग्रामीण.
जिंदा जलाने की थी योजना
इधर, शुक्रवार की रात जलडेगा थाना क्षेत्र की लोंबोई पंचायत के नवाटोली के पास से ग्रामीणों ने पीएलएफआइ उग्रवादी प्रदीप कुमार गोप को पकड़ लिया. उसकी जम कर पिटाई की. उसे जिंदा जलाने की योजना थी. एसपी राजीव रंजन सिंह शस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच कर प्रदीप गोप को अपने कब्जे में किया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने उग्रवादी की मोटरसाइकिल को जला डाला.
बरामद हथियार व सामान : बानो में दो राइफल, पांच जिंदा कारतूस, एक बाइक, लेटर पैड, लेवी के रुपये. जलडेगा में एक पिस्टल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement