Advertisement
डीएसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक
सिमडेगा : महिला थाना परिसर में डीएसपी निखिलानंद दास की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक हुई. बैठक में थानावार विभिन्न कांडों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान सभी प्रकार के लंबित मामलों के निष्पादन का आदेश दिया गया. फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश डीएसपी ने […]
सिमडेगा : महिला थाना परिसर में डीएसपी निखिलानंद दास की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक हुई. बैठक में थानावार विभिन्न कांडों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान सभी प्रकार के लंबित मामलों के निष्पादन का आदेश दिया गया. फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश डीएसपी ने दिया.
उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सफल छापामारी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया. श्री दास ने होली को देखते हुए अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में महिला थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर, थाना प्रभारी अशरफी पासवान, रविंद्र कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
एसडीपीओ ने की समीक्षा बैठक
एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ रामगहन उरांव की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न कांडों की समीक्षा की गयी. उपस्थित थाना प्रभारियों को एसडीपीओ ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement