23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोगग्रस्त शिशुओं का मूल्यांकन करें

सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर में आयोजित सहियाओं का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. प्रशिक्षण के दौरान सहियाओं को स्वास्थ्य सेवा की संपूर्ण जानकारी दी गयी. विशेष रूप से नवजात शिशु एवं गर्भवती माताओं की देखरेख एवं उनमें होनेवाली बीमारियां व उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. मुख्य प्रशिक्षक […]

सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर में आयोजित सहियाओं का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. प्रशिक्षण के दौरान सहियाओं को स्वास्थ्य सेवा की संपूर्ण जानकारी दी गयी. विशेष रूप से नवजात शिशु एवं गर्भवती माताओं की देखरेख एवं उनमें होनेवाली बीमारियां व उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया.
मुख्य प्रशिक्षक जिला कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान ने कहा कि घरों का दौरा कर नवजात शिशु व प्रसूता की देखभाल करें. रोग ग्रस्त शिशुओं का मूल्यांकन करें. शिशुओं में बुखार की पहचान एवं जांच भी कर उसका इलाज सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र तक भेजें. श्री प्रधान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना सहियाओं की जिम्मेवारी है. प्रशिक्षण के दौरान सहियाओं को एआरआइ की पहचान, एक मिनट में सांसों की संख्या गिनने, गंभीर रूप से बीमार शिशुओं अस्पताल रेफर करने का प्रबंध करने, कम वजन वाले एवं समय से पूर्व पैदा होने वाले बच्चों का स्तनपान, जन्म के समय शिशु के सांस में रूकावट के लक्षण की पहचान,
नवजात शिशुओं में दम घुटने का उपचार एवं चूसन पंप का प्रयोग, रक्त संक्रमण की पहचान, चूसन पंप के प्रयोग का अभ्यास,सुरक्षित गर्भपात, गर्भपात के बाद देखभाल, परिवार नियोजन की विधियां, गर्भ निरोध के बारे में सलाह, बच्चों के बीच अंतर रखने, आरटीआइ, एसटीआइ, एचआइवी, टीकाकरण की स्थिति, टीका लगाने आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें