19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा से रांची का बस किराया 96 रुपये

सिमडेगा : सूचना अधिकार कार्यकर्ता इफ्तखारूल हक ने प्रशाखा पदाधिकारी सह जन सूचना पदाधिकारी परिवहन आयुक्त रांची से निर्धारित बस किराया के बारे में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी. जिसके आलोक में आयुक्त द्वारा सूचना उपलब्ध करायी गयी है. उपलब्ध सूचना के अनुसार नन स्टॉप (वातानुकुलित) बसों में सिमडेगा से रांची […]

सिमडेगा : सूचना अधिकार कार्यकर्ता इफ्तखारूल हक ने प्रशाखा पदाधिकारी सह जन सूचना पदाधिकारी परिवहन आयुक्त रांची से निर्धारित बस किराया के बारे में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी. जिसके आलोक में आयुक्त द्वारा सूचना उपलब्ध करायी गयी है. उपलब्ध सूचना के अनुसार नन स्टॉप (वातानुकुलित) बसों में सिमडेगा से रांची का अधिकतम किराया 96 रुपये होना चाहिए.
परिवहन विभाग द्वारा दिये गये जानकारी के मुताबिक 53 सीट वाली (3/2) बसों के लिये 45 पैसे प्रति किलोमीटर, 37 सीट वाले लग्जरी (2/2) बसों के लिये 55 पैसे प्रति किलोमीटर व 53 सीट वाली (2/2) वातानुकूलित बसों के लिये 60 पैसे प्रति किलोमीटर किराया निर्धारित है. परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित किराये के हिसाब से 3/2 बस में भाया गुमला सिमडेगा से रांची का किराया 79 रुपये व भाया खूंटी 72 रुपये, 2/2 बस में भाया गुमला 96 रुपये व भाया खूंटी 88 व 2/2 लग्जरी बस में भाया गुमला 105 रुपये व भाया खूंटी 96 रुपये बनता है. किंतु वर्तमान में सिमडेगा से रांची का किराया 150 रुपये लिया जाता है. हालांकि परिवहन विभाग द्वारा 2008 में उक्त दर निर्धारित की गयी थी. जिसमें अब तक परिवर्तन नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें