19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बानो मे हाथियों का आतंक, 13 घर तोड़े

बानो (सिमडेगा) : बानो प्रखंड के उकौली में हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है. हाथियों के दल ने 31 दिसंबर की रात लगभग आठ बजे दोबारा उकौली गांव पहुंच कर रात भर आतंक मचाया. हाथियों के दल ने 13 घर को ध्वस्त कर दिया. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों का फसल व चहारदीवारी को […]

बानो (सिमडेगा) : बानो प्रखंड के उकौली में हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है. हाथियों के दल ने 31 दिसंबर की रात लगभग आठ बजे दोबारा उकौली गांव पहुंच कर रात भर आतंक मचाया. हाथियों के दल ने 13 घर को ध्वस्त कर दिया. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों का फसल व चहारदीवारी को तोड़ डाला. घटना से गांव के लोग काफी भयभीत हैं.

इधर-उधर भाग कर किसी तरह लोगों ने जान बचायी. कई लोगों ने तो भाग कर बानो में रात गुजारा हाथियों ने आनंद महतो, रमेश महतो, जोलेन हेमरोम, पात्रिक कडुंलना, बांलेन सुरीन, वलासिस कंडुलना, चरका प्रधान, बुधनी देवी, मंगरी देवी, सुखल भुइयां, राजो देवी, इतवारी देवी, जेबियर कंडुलना, पतरस कंडुलना, कलेश्वर सिंह का घर ध्वस्त कर दिया और घर में रखे अनाज भी खा गये. वहीं हाथियों के दल नें इमिल कंडुलना की दीवार, बोनीफास कंडुलना का गेट, विलेंद सिंह के बगान की फसल, इसदोर लुगून के खलिहान में रखे अनाज को खा गया. बेरदा सुरीन के टाटा मैजिक को हाथियों नें क्षतिग्रस्त कर दिया. विदित हो कि 30 दिसबंर की रात हाथियों के दल ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला थे. हाथियों का दल उकौली में ही था. इस कारण मृतक का अंतिम संस्कार देवनदी में करना पड़ा. उकौली गांव में दोबारा हाथियों के आतंक से लोग भयभीत हैं. रेंजर एस के सिंकु ने बताया कि रात में हाथियों को भगाने का प्रयास किया गया. हाथियों को सतबोरा, टुडयु की ओर देखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें