Advertisement
यीशु ने प्रेम व शांति का पैगाम दिया: बिशप
सिमडेगा : सिमडेगा धर्मप्रांत के सभी गिरजाघरों में ख्रीस्त जन्म पर्व पर समारोही मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. धर्मप्रांत मुख्यालय स्थित संत अन्ना महागिरजा घर में भी रात्रि जागरण मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. बिशप बरवा ने […]
सिमडेगा : सिमडेगा धर्मप्रांत के सभी गिरजाघरों में ख्रीस्त जन्म पर्व पर समारोही मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. धर्मप्रांत मुख्यालय स्थित संत अन्ना महागिरजा घर में भी रात्रि जागरण मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे.
बिशप बरवा ने मिस्सा अनुष्ठान की सभी धर्म विधि संपन्न करायी. इससे पूर्व बिशप बरवा ने चर्च परिसर में निर्मित चरनी को आशीष दी तथा पवित्र जल का छिड़काव किया. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान बिशप बरवा ने अपने प्रवचन में कहा कि प्रभु यीशु प्रेम व शांति का पैगाम लेकर दुनिया में आये. यीशु ख्रीस्त के जन्म का संदेश सभी के लिये महत्वपूर्ण है. ख्रिस्ती का जन्मोत्सव सभी मानव जाति के लिये महान पर्व है. उन्होंने कहा कि हमें माता मरियम के समान विश्वसनीय व आज्ञाकारी बनने की जरूरत है. साथ ही चरवाहे की भांति जागरूक बनने की भी आवश्यकता है. यीशु ख्रीस्त का जन्म संदेश सर्वप्रथम चरवाहों को स्वर्ग दूत के माध्यम से मिली.
यीशु का जन्म संदेश पाकर चरवाहे खुशी से झूम उठे. बिशप बरवा ने कहा कि हमें ईश्वरीय प्रेम को पहचानने के लिये चरवाहों के समान उत्सुक होना चाहिए. ईश्वर का प्रेम मनुष्यों के लिये कभी कम नहीं होता. मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता बिशप बरवा का सहयोग पल्ली पुरोहित फादर बेंजामिन केरकेट्टा, फादर बर्बट कुजूर, फादर मरियानुस गुलाब लुगून, फादर शैलेस केरकेट्टा, फादर मनोज खलखो, फादर राजन देवस्वरूप, फादर कोर्नेलियुस तिर्की, फादर अलबर्ट आदि ने किया. मिस्सा गीत संचालन प्रचारक दोमनिक तिर्की की अगुवाई में सुंदरपुर के विश्वासियों ने किया. वहीं सुबह की पहली मिस्सा फादर फादर बेंजामिन केरकेट्टा ने संपन्न कराया. उनका सहयोग फादर मरियानुस गुलाब लुगून, फादर कोर्नेलियुस तिर्की ने किया. सुबह की दूसरी मिस्सा सहायक पल्ली पुरोहित फादर राजन देवस्वरूप ने संपन्न कराया. मिस्सा गीत संचालन तारापुर के विश्वासियों ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement